कैमरून में अलगाववादियों ने किया छात्रों सहित प्रिंसिपल का अपहरण

वाशिंगटन: देश सहित विदेशों में भी आतंकवादियों और अलगाववादियों का आतंक कुछ कम नहीं हो रहा है। जानकारी के अनुसार बता दें कि सशस्त्र पुरुषों के एक समूह ने कैमरून के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में नक्कन गांव के प्रेस्बिटेरियन स्कूल से 79 छात्रों और उनके प्रिंसिपल का अपहरण कर लिया है। जिससे वहां दहशत का माहौल बन गया है। 

3.35 लाख दीयों के साथ आज अयोध्या में मनेगा दिवाली का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

यहां बता दें कि स्थानीय राज्यपाल डेबिन चौफ्फो ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि जो स्कूली छात्रों और प्रिंसिपल के अपहरण होने की घटना हुई है। वह अंग्रेजी बोलने वाले क्षेत्र की राजधानी बमेंडा के हुई थी। बता दें कि अपहरण किए गए बच्चों का कथित रूप से एक वीडियो बनाकर अपहरणकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। 

पीटीवी ने इमरान खान से मांगी माफ़ी, निकली हैरान करने वाली वजह

 

गौरतलब है कि कैमरून में हुए बच्चों के अपहरण से आसपास के क्षेत्र में माहौल कुछ खराब हुआ है। वहीं अपहरणकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किये गए वीडियो में वे बच्चों के नाम और उनके माता-पिता के नाम देने के लिए करीब 6 बच्चों पर दबाव बना रहे हैं। बच्चों ने वीडियो में कहा कि उन्हें रविवार को अगवा कर लिया गया था और वे नहीं जानते कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है।

खबरें और भी 

सूचना के अधिकार की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, खाड़ी देशों में रोज़ होती है 10 भारतीयों की मौत

वैज्ञा​निकों ने देखा ब्रह्मांड में हंसता हुआ चेहरा

अमेरिका में आज मध्यावधि चुनाव, फेसबुक इंस्टाग्राम ने ब्लॉक किए विवादित पेज

Related News