सेक्स वर्कर्स को छोड़, इन लोगों में होता है Aids

जैसा क आप जानते हैं हर साल 1 दिसंबर को World Aids Day मनाया जाता है. एड्स के बारे में तो आपने सुना ही होगा. ये बहुत ही खतरनाक संक्रमण होता है जो एक बार हो जाये तो उससे बचना थोड़ा मुश्किल ही होता है. हालाँकि ये बीमारी अब लाइलाज नहीं रही. पर मेडिकल सकिंस me इससे बचने के लिए कई उपाय बताये जाते हैं और लोगों को जागरूक भी किया जाता है.

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इन बातों पर ध्यान नहीं देते और इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. Aids HIV संक्रमण के कारण फैलता है. जिन्हे  इसके बार में जानकारी नहीं होती वो ये समझते हैं कि एड्स जैसी बीमारी छूने से फैलती है जबकि ऐसा कुछ नहीं है. तो आज हम आपको ऐसी ही जानकारी देने जा रहे हैं जिनसे आपको भी इसका ज्ञान हो जायेगा.

तो आज हम आपको एड्स डे के मौके पर बता देते हैं किसे होता है और किस तरह से होता है. कहा जाता है कि सबसे ज्यादा एड्स जैसी बीमारी सेक्स वर्कर्स को होती है लेकिन ऐसा ऐसा नहीं है बल्कि आम इंसान को कुछ इन कारणों से हो सकता है. चलिए जानते है वो कारण कौनसे हैं.

* अनसेफ सेक्स या फिर बिना कंडोम के सेक्स करने से ये बीमारी हो सकती है.

* किसी HIV ग्रस्त इंसान का खून चढ़ाने से भी हो सकती है.

* HIV पॉजिटिव महिला के बच्चे में भी ये बीमारी पैदा हो जाती है.

* एक बार इस्तेमाल की जानी वाली सुई को दूसरी बार इस्तेमाल करने से.

* इन्फेक्टेड ब्लेड यूज करने से भी आपको ये बीमारी अपनी चपेट में ले सकती है.

एक सेलिब्रिटी की ज़िन्दगी जी रही है ये बिल्ली

कभी बोल्ड सीन कर चुकी इस एक्ट्रेस ने मुंडवाया सिर

डॉलर और पाउंड्स से भी आगे निकली यह करंसी

 

Related News