World Athletics Under 20: भारत की 4x400m मिक्स्ड रिले टीम ने जीता ब्रोंज मेडल

नई दिल्ली: भारत की चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने नैरोबी में अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में ब्रोंज मैडल जीत लिया है. बता दें कि यह अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के इतिहास में भारत का पांचवां मेडल है. टीम इंडिया में भरत एस, प्रिया मोहन, सम्मी और कपिल शामिल थे. भारतीय टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में 3:20.60 के समय से तीसरे नंबर पर रही.

नाइजीरिया ने 3:19.70 के समय से गोल्ड मेडल और पोलैंड ने 3:19.80 के समय से सिल्वर मेडल जीता. भारत ने सुबह चैम्पियनशिप की हीट में 3:23.36 के रिकॉर्ड वक़्त से ओवरऑल दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम के तौर पर फाइनल में एंट्री ली थी. हालांकि, यह रिकॉर्ड अधिक देर भारत के नाम नहीं रहा और नाइजीरिया ने दूसरी हीट में 3:21.66 की टाइमिंग के साथ इसे ध्वस्त कर दिया.

इस तरह चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम के ब्रोंज मेडल से पहले अंडर-20 विश्व चैम्पियनशिप में भारत के लिए सीमा अंतिल (चक्का फेंक में ब्रोंज, 2002), नवजीत कौर ढिल्लों (चक्का फेंक में ब्रोंज, 2014), ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा (भाला फेंक में गोल्ड, 2016), हिमा दास (400 मीटर में गोल्ड, 2018) ने मेडल जीते हैं.

पीएम मोदी के 'मुरीद' हुए पूर्व कप्तान कपिल देव, बोले- देश के किसी प्रधानमंत्री ने पहली बार...

ICC टेस्ट गेंदबाज़ों की रैंकिंग जारी, बुमराह को हुआ नुकसान, होल्डर ने लगाई छलांग

IPL 2021: क्या स्टेडियम में बैठकर मैच का मजा ले पाएंगे दर्शक ? जानिए BCCI का जवाब

Related News