केंद्र को मिली विश्व बैंक से बड़ी राहत

नईदिल्ली। केंद्र सरकार को विश्व बैंक से बड़ी राहत मिली है। इज आॅफ इंग बिजनेस को लेकर भारत 30 पायदान की लंबी छलांग लगाकर 100 वें क्रम पर आ गया है। विश्व बैंक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने इस मामले में कहा कि इससे स्पष्ट है कि सरकार आर्थिक सुधार की दिशा में जिस तरह के सख्त कदम उठा रही है वे फलीभूत हो रहे हैं।

विश्व के लगभग 190 देशों में भारत को ही यह सफलता मिली है। भारत का स्कोर 60.76 के स्थान पर 56.5 हो गया है। भारत के अतिरिक्त निवेशकों के हितों की र क्षा, कर्जा प्राप्त करने कंस्ट्रक्शन परमिट प्राप्त करने और ठेका व्यवस्था को लागू करने, दिवालिया प्रक्रिया को पूर्ण करने आदि मामलों में भारत की स्थिति को अच्छा माना जा रहा है।

कहा गया है कि, यदि समूचे दक्षिण एशिया की बात की जाए तो फिर भूटान को 75 वें स्थान के साथ पहले नंबर पर रखा जा सकता है। नेपाल इस मामले में तीसरे स्थान पर है और श्रीलंका 11 वें क्रम पर है। मालद्वीप 136 वें स्थान पर है और पाकिस्तान 147 वें क्रम पर है।

उमा भारती ने की हार्दिक पटेल की तारीफ़

आज से गुजरात में निकलेगी राहुल गांधी की यात्रा

नारायण को लेकर नाराज शिव सेना

 

Related News