नई दिल्ली: विश्व बैंक (World Bank) ने आज मंगलवार (3 अक्टूबर) को वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की GDP ग्रोथ 6.3% रहने का अनुमान लगाया है। विश्व बैंक ने यह भी अनुमान लगाया कि भारत की सेवा क्षेत्र की गतिविधि 7.4% की वृद्धि के साथ मजबूत रहेगी, और कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में निवेश वृद्धि 8.9% पर मजबूत रहेगी। वैश्विक वित्तीय संस्थान ने अपने इंडिया डेवलपमेंट अपडेट (IDU) में लिखा है कि, "महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों के बावजूद, भारत वित्त वर्ष 2022-23 में 7.2% के साथ सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक था। भारत की विकास दर दूसरे स्थान पर थी। G20 देशों और उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं के औसत से लगभग दोगुना।'' वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2023) में भारत की बैंक ऋण वृद्धि बढ़कर 15.8% हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में यह 13.3% थी। विश्व बैंक के देश ऑगस्टे तानो कौमे ने कहा भारत में निदेशक ने कहा कि, "प्रतिकूल वैश्विक वातावरण अल्पावधि में चुनौतियाँ पैदा करता रहेगा, सार्वजनिक व्यय का दोहन जो कि अधिक निजी निवेश में वृद्धि करेगा, भारत के लिए भविष्य में वैश्विक अवसरों का लाभ उठाने के लिए अधिक अनुकूल परिस्थितियाँ पैदा करेगा।" इसके अलावा, रिपोर्ट में भारत का राजकोषीय घाटा 6.4% से घटकर 5.9% होने की भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, 'केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा, सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 6.4% से घटकर 5.9% होने का अनुमान है। वहीं, सार्वजनिक ऋण सकल घरेलू उत्पाद के 83% पर स्थिर होने की उम्मीद है, चालू खाता घाटा सकल घरेलू उत्पाद के 1.4% तक कम होने की उम्मीद है।' मुद्रास्फीति पर, रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि जैसे-जैसे खाद्य कीमतें सामान्य होंगी और सरकारी उपायों से प्रमुख वस्तुओं की आपूर्ति बढ़ेगी, इसमें धीरे-धीरे कमी आएगी। वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि, 'हालांकि हेडलाइन मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी अस्थायी रूप से खपत को बाधित कर सकती है, हम एक नरमी का अनुमान लगाते हैं।' विश्व बैंक के वरिष्ठ अर्थशास्त्री ध्रुव शर्मा ने कहा कि, ''कुल मिलाकर स्थितियां निजी निवेश के लिए अनुकूल रहेंगी।'' IDU ने यह भी कहा कि वैश्विक मूल्य श्रृंखला के पुनर्संतुलन के कारण भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की मात्रा बढ़ेगी। 'जिसकी जितनी आबादी, उसके उतने अधिकार..', बिहार की जातिगत जनगणना पर राहुल गांधी का बयान, दिए ये तर्क चीन से पैसे लेकर फैलाया 'भारत विरोधी' प्रोपेगेंडा ! Newsclick के पत्रकारों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, अभिसार शर्मा के घर पर भी रेड 'बिहार मांगे मुस्लिम मुख्यमंत्री..', जातिगत जनगणना के बाद क्यों उठी ये मांग ? लोग दे रहे ये तर्क