world blood donation day : ब्लड चढ़ाने से पहले इन 5 बातों को गलती से भी नहीं भूले

पूरी दुनिया में हर दिन लाखों लीटर खून की जरूर होती है। इसके लिए लोगों का जागरूक किया जाता है कि वह ब्लड डोनेट करें। कई बार ऐसा भी होता है कि मरीज को गलत ब्लड चढ़ जाता है जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगती है। ऐसे में कई बार मरीज की जान भी चली जाती है। तो आइए आपको बताते हैं  ब्लड चढ़ने से पहले किन बातों का ध्यान मरीज के परिजनों का रखना चाहिए। 

- हमेशा ध्यान रहें ब्लड कभी हर जगह से नहीं लें। ब्लड हमेशा लाइसेंंस और सर्टिफाईड ब्लड बैंक से ही लें। 

इस मंदिर की मूर्तियों को देखते ही थम जाएगी आपकी सांसे

- यह बात बहुत कम लोगों को पता होती है कि अगर ब्लड कहीं से लाते हैं तो उसका तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक बना रहे। इसे हमेशा थर्मोकोल बॉक्स रखकर ले जाए और ब्लड को भूलकर भी बर्फ के पास नहीं रखें।

- यह बात कोई नहीं जानता की ब्लड भी एक टाइम के बात एक्सपायर हो जाता है इसलिए जब भी ब्लड ले हमेशा उसकी डेट चैक करें। 

जीवन का सबसे बड़ा दान रक्तदान

- आपको बता दें ब्लड अगर आप उसी वक्त नहीं चढ़ाते हैं तो उसे फ्रिज में रख दें और वहीं ब्लड चढाने से पहले उस पर लिखी डिटेल्स चैक कर लें। 

- कई बार जब ब्लड के लिए तापमान उसके मुताबिक नहीं रहता है बेकार हो जाता है। आपको बता दें कि इस तरह का ब्लड अलग ही गाढ़ा दिखने लगता है तो ब्लड चढ़ाने से पहले उसे अच्छी तरह से देख लें। 

यह भी पढ़ें

चीन के हजारों लोग समुद्र में रहने को हुए मजबूर, वजह हैरान करने वाली

पार्क में चल रहा था काम और मिल गया कुछ ऐसा कि यकीन नहीं हुआ

सुहागरात के वक्त सरपंच और पूरा गांव बैठता है कमरे के बाहर, जानिए क्या है वजह

Related News