इतिहास रच विश्व विजेता बनी 'मैरी कॉम', रोते हुए देश को समर्पित की यह ख़ास उपलब्धि

World Boxing C'ship में इंडियन बॉक्सिंग स्टार मैरी कॉम ने इतिहास रच दिया है. गोल्ड जीतकर वे विदेशों तक छा गई है. आज खेले गए World Boxing C'ship के फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपनी विरोधी खिलाड़ी को करारी शिकस्त दी. छठवीं बार गोल्ड जीतकर मैरी कॉम ये कारनामा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. मैरी कॉम के विश्व विजेता बनते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है. मैरी कॉम को सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है. इस कड़ी में पीएम मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. 

बता दें कि मैरीकॉम ने नई दिल्ली के जाधव स्टेडियम में हुए फाइनल में यूक्रेन की हैन्ना ओखोता को 5-0 से करारी शिकस्त दी. विरोधी खिलाड़ी की पराजय होते ही मैरी कॉम विश्व विजेता बन गई. बता दें कि मैरी कॉम 45-48 किलोग्राम वर्ग में खेल रही थीं. इस महान उपलब्धि के लिए उन्होंने अपने फैन्स और कोच को इसका श्रेय दिया. 

मैरी कॉम ने जेट के बाद कहा, 'मैं ये (मेडल) नेशन देश को डेडीकेट करना चाहती हूं और ये कोच, जो मेरे लिए इतनी मेहनत करते हैं. इसके अलावा बहुत सारे लोगों को श्रेय जाता है.' बता दें कि वे अब 6 बार इस खिताब पर कब्जा कर चुकी है. उन्होंने पहली बार साल 2002 में जबकि इससे पहले आख़िरी बार साल 2010 में यह खिताब अपने नाम किया था. मैरी कॉम ने सेमीफाइनल में उत्तर कोरिया की किम ह्यांग मी को हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया था. 

आज से शुरू होगा विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप का रोमांच

महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए तैयार हैं खिलाड़ी, दिग्गजों को देंगे चुनौती

Related News