विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के 5 मुक्केबाज पहुंचे क्वार्टरफाइनल में

गुवाहाटी में चल रही एआईबीए महिला युवा विश्व चैंपियनशिप में भारत के सभी 5 मुक्केबाजों ने जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. सोमवार से इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी. चैम्पियनशिप में गुली ज्योति (फ्लाईवेट ), शशि चोपड़ा (फैदरवेट ), अंकूशिता बोरो (लाइट वेलटर), नीतू (लाइट -फ्लाईवेट ) और साक्षी (बैंटम ) ने शानदार परफॉरमेंस देकर अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया. अंकूशिता ने तुर्की की एलुक कागला को शानदार तरीके से हराया.

भारत की ओर से सबसे पहले रिंग में ज्योति उतरी जिन्होंने उक्रेन की अनास्तासिया लिसिंस्का को कड़ी चुनौती दी. फिर शशि ने रिंग में उतरकर ताइवान की लिन ली वेई यी को हरा दिया. फिर शाम में होने वाले मुकाबलों में नीतू ने बुल्गारिया की एमी मारी टोडोरोवा को हराया वही साक्षी ने रूस की चौथी वरीय इंदिरा शुदाबायेवा को हरा दिया. वही पहले से ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने वाली नेहा यादव (80 किग्रा) और अनुपमा (80 किग्रा) ने भारत के लिए दो पदक तो पक्के कर ही लिए है. बता दे ये प्रतियोगिता पहली बार भारत में हो रही है जिसमे 38 देशों के 150 से अधिक मुक्केबाज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

भारत के साथ खेलकर श्रीलंका बेहतर टीम बन सकती है - निक पोथास

श्रीलंकाई खिलाड़ी की इस हरकत पर भड़के शमी और कोहली

इस महिला क्रिकेटर ने पुरुषो को पीछे छोड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

Related News