बुडापेस्ट. भारत के दिग्गज कुश्ती पहलवान बजरंग पूनिया ने कुश्ती के विश्वप्रसिद्ध टूर्नामेंट विश्व चैंपियनशिप में फ्रीस्टाइल कुश्ती में सिल्वर मैडल जीता है. हालाँकि वे फाइनल मैच में जीत हासिल कर के गोल्ड मैडल पर निशाना नहीं साध पाए, परन्तु उन्होंने इस खेल में अपने नाम दो रिकॉर्ड जरूर कर लिए है. अमृतसर रेल हादसे में नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ मामला दर्ज भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया इस चैंपियनशिप के फाइनल मैच में जीत हासिल नहीं कर पाए. फाइनल में उन्हें जापान के ताकुटो ओटुगुरो ने 16-9 से हरा दिया है. यह मुकाबला पुरुषों के 65 किलोग्राम वेट कैटेगेरी के फ्रीस्टाइल कुश्ती में हुआ था. हालाँकि इस हार के बाद भी बजरंग ने दो रिकॉर्ड बनाये है. वे ऐसे पहले भारतीय खिलाडी है जिसने इस टूर्नामेंट में दो मेडल जीते हो. इसके साथ ही उन्होंने 2013 में फ्रीस्टाइल कुश्ती में 60 किलोग्राम वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। बजरंग पूनिया ने इस मैडल को जीतने के बाद हाल ही में एक ट्वीट कर के कहा है कि वे इस मैडल को अमृतसर रेल दुर्घटना के पीड़ितों को समर्पित करते है. उल्लेखनीय है कि अमृतसर में बीते शुक्रवार की रात रावण दहन के दौरान एक भीषण रेल हादसा हो गया था जहाँ रेल की पटरियों पर खड़े हो कर रावण दहन देख रहे दर्जनों लोग रेल की चपेट में आ गए थे. इस हादसे में अब तक 62 लोगों की मौत हो गई है. ख़बरें और भी इस साल देश में स्वाइन फ्लू से हुई 542 मौतें, महाराष्ट्र रहा पहले नंबर पर इस एक्टर ने बढ़ाई सलमान की भाभी से नजदीकियां, हाथों में हाथ थामे हुए स्पॉट पेटीएम के संस्थापक को ब्लैकमेल कर 20 करोड़ की फिरौती मांगने वाली महिला समेत चार गिरफ्तार विदेशी परंपरा से निक-प्रियंका ने की चुपचाप शादी? फोटो हुई वायरल ईशा और आनंद के संगीत पर ये इंटरनेशनल सिंगर अपने गानों से मचाएंगी धमाल