नई दिल्लीः विश्व की स्टार जिमनास्ट और यूएस की सिमोना बाइल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया। सिमोना इस चैंपियनशिप में सबसे अधिक मेडल जीतने वाली जिमनास्ट बन गई हैं. इस अमेरिकी जिमनास्ट ने बैलेंस बीम और फ्लोर एक्सरसाइज का भी खिताब अपने नाम किया. ओलिंपिक चैंपियन सिमोना बाइल्स ने जैसे ही बीम स्पर्धा का मेडल जीता, उन्होंने पुरुष जिमनास्ट बेलारूस के विताली शेरबो को पछाड़ दिया। इस चैंपियनशिप में अभी तक सबसे ज्यादा 23 मेडल जीतने का रिकॉर्ड शेरबो के नाम था, जिसे 22 साल की ‌सिमोना ने 24वां मेडल जीतकर तोड़ ‌दिया. 24वां मेडल जीतने के दो घंटे बाद ही उन्‍होंने अपने करियर का 25वां खिताब जीता. बीम पर उन्होंने 15.066 का स्कोर करके खिताब जीता. इसमें चीन की लियु टिंगटिंग 14.433 के स्कोर के साथ दूसरे और ली शिजिया 14.3 के साथ तीसरे स्‍थान पर रही। फ्लोर एक्सरसाइज में उन्होंने 15.133 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता. अमेरिका की उनकी साथी सुनिया ने सिल्वर और रूस की एंजेलिना मेलनिकोवा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. सिमोना ने इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में कुल पांच इवेंट जीते. टीम इवेंट का गोल्ड जीतने के अलावा वॉल्ट का भी खिताब जीता। National Open Athletics Championship : नेशनल रिकॉर्ड तोड़ने के बावजूद ओलंपिक मार्क से चूके तेजिंदर 13 साल की मासूम को अपने घर ले गया स्पोर्टस टीचर और फिर दे दी नशीली सिगरेट... लियोनेल मेसी ने रचा इतिहास, 6ठी बार जीता गोल्डन बूट का खिताब