एनर्जी कंज़र्वेशन डे

14 दिसम्बर को हमारे देश में ' नेशनल एनर्जी कंज़र्वेशन-डे' यानि 'राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण' दिवस मनाया जाता है. यह कल मनाया गया लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे क्यों मनाते है? नहीं जानते? तो आइये डालते हैं एक नज़र-

एनर्जी कंज़र्वेशन क्या है- ऊर्जा संरक्षण या एनर्जी कंज़र्वेशन का मतलब है कम से कम एनर्जी का यूज़ करना, ताकि भविष्य के लिए हमारे पास एनर्जी के सोर्स बचे रहे. एनर्जी कंज़र्वेशन की योजना को सफल बनाने के लिए हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा बचने की कोशिश करनी चाहिए.

क्यों मनाया जाता है- ● लोगों के बीच एनर्जी बचाने के महत्व का सन्देश देने के लिए. ● बहुत ज्यादा ऊर्जा के उपयोग की जगह काम ऊर्जा के प्रयोग के लिये प्रोत्साहित करने के लिए. ● ऊर्जा के सही इस्तेमाल की जानकारी देने के लिए.

ऐसे बचाएँ एनर्जी- ● रेफ्रीजिरेटर का दरवाजा ज्यादा देर तक न खोलें. ● ज़रूरत न पड़ने पर बल्ब और पंखें बंद करदें. ● इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, रेडियो, टीवी, मोबाइल, कंप्यूटर आदि का उपयोग कम से कम और ज़रूरत के अनुसार ही करें. ● घर में लाइट न होने पर इन्वर्टर की जगह मोमबत्ती, सोलर लैंप या लालटेन का यूज़ करें.

आइये हम भी आज से मिलकर यही प्रण लेते हैं की आज से कम से कम बिजली के साथ ज्यादा से ज्यादा काम को कर सके ताकि आने वाले भविष्य के लिए ऊर्जा बच सके.

हिमाचल के पहाड़ो से लेकर गुजरात के रण तक के एक्जिट पोल

गुजरात चुनाव : 48 फीसदी मतदान, पथराव भी इसी दौरान

'दिल चीज़ तुझे दे दी' सांग पर डांस वीडियो हो रहा है वायरल

Related News