विश्वकप : बांग्लादेश की शानदार जीत

स्कॉटलैंड और बांग्लादेश के बीच नेल्सन में खेले जा रहे विश्वकप के 27वें मैच में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड द्वारा दिए गए 319 रनों के लक्ष्य को 48.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच 6 विकेट से जीत लिया है. स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 318 रन बनाए. स्कॉटलैंड के कोएट्जेर ने सबसे ज्यादा 156 रन बनाए, उन्हें "मैन ऑफ़ द मैच" का पुरस्कार दिया गया. इस जीत के साथ बांग्लादेश के 4 मैचों में 2 जीत, एक हार और एक ड्रा के साथ 5 अंक हो गए है और वो ग्रुप में चोहट स्थान पर बरकार है, वहीँ स्कॉटलैंड अपने चारों मैच हारकर ग्रुप में आखरी स्थान पर बना हुआ है. 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत ख़राब रही और ओपनर सरकार 2 रन बनाकर चलते बने. लेकिन इसके बाद इक़बाल (95 रन) और महमुदुल्लाह (62 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी टीम की जीत की नीव रखी. महमुदुल्लाह के आउट होने के बाद इक़बाल ने रहीम (60 रन) के साथ 57 रनों की साझेदारी की. इनके अलावा शाकिब अल हसन (नाबाद 52 रन) और रहमान (नाबाद 42) ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 75 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. 
बांग्लादेश की और से ओपनर सरकार ने ही अर्धशतक लगाए बिना अपना विकेट गवां दिया. इससे पहले स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर कोएट्जेर की शानदार पारी की बदौलत 318 रनों का स्कोर खड़ा किया. कोएट्जेर ने 134 गेंदों पर 17 चौके और 4 छक्के की बदौलत 156 रन बनाए. कोएट्जेर के अलावा और कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा सका. मचान ने 35 रन और ओम्म्सेन ने 39 रन की पारी खेली. इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

Related News