तैयार हुई दुनिया की पहली रोबोट पुलिस, यहाँ की गयी तैनात

टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर रोज नए नए आविष्कार देखे जा सकते है. ऐसे में रोबोट की दुनिया में भी हर रोज नए नए कीर्तिमान देखने को मिल रहे है. हाल में दुनिया की पहली रोबोट पुलिस का निर्माण कर दिया गया है. जिसे दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई के बुर्ज खलीफा के बाहर तैनात किया गया है.  इस तकनीक के द्वारा अब रोबोट पुलिस यहाँ पर सुरक्षा प्रदान करेगी. इससे पहले दुबई में पुलिस की पेट्रोलिंग के लिए फरारी और लैम्बोर्जिनी कार को तैनात किया जा चुका है. वही अब रोबोट पुलिस का आविष्कार किया गया है.

इस रोबोट पुलिस के सीने पर एक टच-स्क्रीन लगी है. जिसमे आप अपनी शिकायत इसमें दर्ज करा सकते हैं. इस रोबोट को इस तरह तैयार किया गया है कि यह समस्या का आकलन करके जरूरत के हिसाब से उचित कार्रवाई करेगा. इसके साथ ही इसमें पिछली शिकायतों की मौजूदा स्थिति का भी ब्योरा भी आप प्राप्त कर सकते हो.

बताया गया है कि आने वाले समय में 2030 तक दुबई की कुल पुलिस का एक चौथाई हिस्सा रोबोट पुलिस का होगा.

Robot Car War Transform Fight एंड्राइड गेम!

आ गयी दुनिया की पहली बोलने वाली सेक्स डॉल

साउथ कोरिया में बनाई गई एक रोबोटिक फिश जो है बहुत ही स्ट्रांग

Video : क्या अपने देखे, इंसानो द्वारा बनाये गए ये रोबोटिक एनिमल्स?

 

Related News