नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम ने विश्व हॉकी टूर्नामेंट में अपनी जीत का परचम लहराया है. टीम ने बेलारूस को 3-1 मात देकर यह जीत हासिल की है. अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला कनाडा की टीम से होना है. बता दे कि मार्च में कनाडा में होने जा रहे हॉकी विश्व लीग 2 की तैयारियों के लिए यह टूर्नामेंट बेहद अहम माना जा रहा है, वही कल बेलारूस के खिलाफ खेले गए मैच के पहले क्वॉर्टर में दोनों टीम में से कोई भी गोल करने में सफल नहीं रहा. तो वही दूसरा क्वॉर्टर में बेलारूस की कप्तान रेयता बातुरा ने 24वे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. वही विरोधी टीम की यह बढ़त ज़्यादा देर तक नही टिक सकी और भारत की खिलाडी रानी ने 35 से 39 के अंदर ही दो गोल दागकर टीम को 2-1 से आगे कर दिया, उसके बाद खिलाडी दीपिका ने 43 वे मिनट में एक दागा और टीन को 3-1 से आगे कर दिया. सिर्फ दो गेंदबाजो से डरे हुए है भारतीय बल्लेबाज : सौरव गांगुली कोहली ने मुझसे कहा कि शौचालय जाओ ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के लिए फिट साइना