आपने आज तक एक से बढ़कर एक और महंगे से महंगे स्मार्टफोन के बारे में सुना होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फ़ोन के बारे में बताने जा रहे है जिसे दुनिया का सबसे सस्ता फ़ोन भी कहा जा रह है. बता दें कि यह फ़ोन है Detel D1 और इसकी निर्माता कंपनी है Detel. Detel कंपनी का यह फोन दिखने में Samsung , Nokia के कीपैड फोन जैसा ही नजर आता है. लेकिन इसके कीमत आपको शर्म से लाल कर देंगी. बिंदास करे कॉल, इस ट्रिक को अपनाने से कोई नहीं देख पाएगा आपका नंबर बात करें इसके कीमत के तो वह 300 रु से भी काम है. इसकी एक्जेट कीमत है मात्रा 266 रु. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कुछ समय पहले ही जियो ने भी अपना एक फोन लॉन्च किया था जिसकी कीमत 501 रूपए थी. इसकी कीमत जियो के फोन से भी आधी कही जा सकती है. इस फोन को मेक इन इंडिया के अंतर्गत ही बनाया गया है और इसकी कीमत मात्र 266 रुपए ही रखी है. भारी डिस्काउंट के बाद APPLE का बड़ा धमाका, पेश किए 2 धांसू Iphone फोन की खासियत है कि इसमें आपको वे सभी फीचर्स मिलेगे जो आपको स्मार्टफोन में मिलते है. इसमें सिंगल सिम, FM रेडियो, टॉर्च और 650 mah बैटरी और 1.44 inch. ब्लैक और वाइटडिस्प्ले आदि की सुविधा मौजूद है. कंपनी ने दवा करते हुए कहा है कि फोन की बैटरी आसानी से आप 15 दिन तक चला सकते हैं. फोन को खरीदना चाहते है तो इसके लिए आप इसे आॅनलाइन भी बुक करा सकते है इसकी बुकिंग के लिए आपको इस कंपनी की मेन वेबसाइट पर जाना होगा और बुक कराने के चार दिन के अंदर इस फोन की डिलवरी हो जाएगी. यह भी पढ़ें... कल भारत में धूम मचाने आ रहा है 3 रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy A7 2018 कर लें यह छोटा सा काम, तो झट से बढ़ जाएगी स्मार्टफोन की RAM टेक्नोलॉजी के मामले में पूरी दुनिया झुक जाती है इन 5 देशों के आगे