एक कीड़ा निगल गया दुनिया की सबसे उम्रदराज मकड़ी को

 

दुनिया की सबसे ज्यादा की उम्र की ज्ञात मकड़ी की मौत हो गयी है. इस मकड़ी करीब 43 साल की उम्र में मौत हो गयी. लम्बे समय से इस मकड़ी पर ऑस्ट्रेलिया में नज़र रखी जा रही थी. शोधकर्ताओं के मुताबिक ‘पैसिफिक कंजर्वेशन बायोलॉजी’ में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार ‘ट्रैपडुर मकड़ी’ ने मेक्सिको के तरानतुला मकड़ी के 28 साल तक जीने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.

 

शोधकर्ताओं के मुताबिक मकड़ी की मौत बूढ़े होने की वजह से नहीं हुई बल्कि उसे ‘वास्प प्रजाति ’ के एक कीड़े ने अपना शिकार बना लिये जाने के कारण हुई है. शोधकर्ताओं ने इस मकड़ी का नाम गणना की दृष्टि से ‘ नंबर 16’ रखा हुआ था. इस मकड़ी के द्वारा शोधकर्ताओं को कई तरह के शोध करने में सहायता हुई.  साथ शोधकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली मकड़ियों की अन्य प्रजातियों के व्यवहार के व्यवहार को जानने में मदद मिली.

 

शोधकर्ताओं के मुताबिक आमतौर पर ट्रैपडुर मकड़ियां की उम्र पांच से 20 वर्ष तक का होता है. इन मकड़ियों के कटाने पर वैसे तो इंसानों को कोई खतरा नहीं होता पर इनका विष कुछ वक़्त के लिए शरीर में दर्द पैदा कर देता है और सम्बंधित अंग में सूजन आ जाती है.

 

दो देश के बीच बना हुआ है यह रहस्यमय दरवाजा

 

लड़कियों के स्तन देखने से बढ़ती है लड़को की उम्र

ना दिन-ना रात, कभी भी-कहीं भी, यहाँ लोग करते है सेक्स

 

 

Related News