आज 11 जुलाई, रविवार को विश्व भर में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा है। इसका लक्ष्य विश्वभर में बढ़ती आबादी से संबंधित दिक्कतों के प्रति लोगों को जागरुक करना है। हमारे देश के लिए भी बढ़ती आबादी कई परेशानियों की वजह बनती जा रही है। इसके कारण बर्थ कंट्रोल से संबंधित जानकारियों का अभाव भी माना जाता है। बढ़ती आबादी की इसके अतिरिक्त भुखमरी का भी बड़ा कारण है। गरीबी उन्मूलन के लिए काम करने वाले संगठन 'ऑक्सफैम' ने बताया है कि विश्वभर में भुखमरी की वजह से हर एक मिनट में 11 व्यक्तियों की मौत होती है। ऑक्सफैम ने 'दि हंगर वायरस मल्टीप्लाइज' नामक रिपोर्ट में बताया, भुखमरी से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या कोरोना के चलते जान गंवाने वालों की संख्या से अधिक हो गई है। बढ़ती आबादी की एक मुख्य वजह है कि व्यक्तियों ने जानकारी की भारी कमी है। ऐसे में कैम्पेन या नुक्कड़ नाटक कर व्यक्तियों को विस्तार से समझाएं कि बढ़ती हुई जनसंख्या कितना बड़ा खतरा है तथा इससे उनकी जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा। वही कई स्थानों पर आज भी फैमिली प्‍लानिंग जैसी कोई चीज नहीं है। ऐसे में व्यक्तियों को फैमिली प्‍लानिंग की अहमियत समझाएं। उन्हें बताएं कि छोटा परिवार ही सुखी परिवार है। यदि परिवार छोटे होंगे तो सभी को आगे बढ़ने के उचित अवसर, शिक्षा, दीक्षा तथा खान-पान मिल सकेंगे। नहीं तो परिवार में कई कठिनाइयां आ सकती हैं। Koo App एक बेहतर और स्वस्थ भविष्य बनाने के लिए #FamilyPlanning से जुड़े फैसलों में महिलाओं और पुरुषों की समान भागीदारी आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए, पढ़ें: https://bit.ly/3c1Q8EI #WorldPopulationDay #InformedChoices View attached media content - Ministry of Health & Family Welfare, Govt of India (@mohfw_india) 11 July 2022 बढ़ती जनसंख्या के प्रति व्यक्तियों को जागरूक करने के लिए उन्हें बर्थ कंट्रोल के तरीकों के बारे में विस्तार से समझाएं। आंचलिक क्षेत्रों में आज भी लोग इस मामले में खुलकर चर्चा करने में हिचकिचाते हैं तथा बर्थ कंट्रोल के तरीके के बारे में नहीं पता होता है। ऐसे में उन्हें ऐसी चीजों के बारे में समझाएं। Koo App आइए, इस #WorldPopulationDay पर सबको, विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों को, बेहतर स्वास्थ्य के लिए गुणवत्तापूर्ण देखभाल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का हम संकल्प लें। अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय परिवार नियोजन टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800116555 पर कॉल करें। #SwasthaBharat #HealthForAll View attached media content - Ministry of Health & Family Welfare, Govt of India (@mohfw_india) 11 July 2022 दिल्ली दौरे के बाद ठंडे हुए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, सिद्धू में भी आया बदलाव टाइगर श्रॉफ संग दिशा पाटनी के रिश्ते को लेकर बहन कृष्णा ने किया बड़ा खुलासा, कही ये बात सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, दो दहशतगर्दों को किया ढेर