एक मोटरसाइकिल पर 58 लोग, बनाया नया रिकॉर्ड

भारतीय सेना समय-समय पर अपने देश की जनता को उनके जमा हथियारों की प्रदर्शनी लगा कर लुभाती आ रही है. वही कभी-कभी अपने करतबों द्वारा वह जनता का दिल जीतने में भी सफल रहती है. कई बार एयर फाॅर्स के द्वारा एयर शो का आयोजन भी किया जाता है, जिसे जनता बड़े रोमांच के साथ देखती है. हाल ही में वैसा ही कुछ हुआ जब भारतीय सेना की टीम के 58 लोगों ने एक बाइक पर सवार होकर बारह सौ मीटर जाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. आर्मी सर्विस कोर की टोरनेडो टीम के 58 जवान 500 सीसी की रॉयल इनफील्ड क्लासिक बुलेट पर सवारी की, जो काफी मजेदार रही.

जवान बुलेट पर 1200 मीटर तक गए. यह रिकॉर्ड बेगलुरु में बनाया गया. टोरनेडो टीम की अगुवाई मेजर बन्नी शर्मा ने की जबकि मोटरसाइकिल की ड्राइविंग सूबेदार रामपाल यादव ने की. इस टीम ने सन 2010 में एक मोटर साइकिल पर 56 लोगों को एक साथ बैठाने का डेयरडेविल्स टीम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. टोरनेडो टीम के 19 विश्व स्तरीय और राष्ट्रीय रिकार्ड पहले से हैं. टीम के कुल 39 सदस्य हैं. दो कमीशंड ऑफिसर, दो जेसीओ और 35 अन्य जवान हैं. टीम कुल 1000 शो कर चुकी है.

कल मैदान में उतरते ही इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे 'पुजारा'

शादी से पहले लड़की क्या क्या सोचती है

जानिए शादी से पहले सेक्स के पांच बड़े फायदे

Related News