साल के 365 दिन में से 4 दिन ऐसे होते है जो खगोलीय घटनाओं के अनुसार कुछ खास माने जाते है. इन्ही में से एक सबसे खास दिन होता है 21 दिसंबर को जो कि कल आने वाला है. 21 दिसंबर के दिन को विंटर सोलस्टाइस के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल 21 दिसंबर साल का सबसे छोटा दिन होता है. इस दिन के अलावा 21 मार्च और 23 सितंबर को दिन और रात दोनों का समय बराबर ही होता है. वही 21 जून का दिन साल का सबसे लम्बा दिन होता है. इस दिन सूर्य अपनी किरणे बहुत ही देर तक फैलाकर रखता है. 21 दिसंबर के दिन को पुरे विश्व में बड़े ही उल्लास के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन को लोग पॉजिटिव एनर्जी का प्रतीक मानते है. चीन और ताईवान में इस दिन ट्रेडिशनल फ़ूड खाकर सेलिब्रेशन होता है. इसके अलावा इस खास दिन जर्मनी, फ्रांस और इंग्लैंड के कई क्षेत्रों में द फिस्टऑफ जूल फेस्टिवल भी सेलिब्रेट किया जाता है. ये फेस्टिवल रोम वासियो द्वारा मनाया जाता है. ये इन सभी लोगो का बहुत ही प्राचीन उत्सव है. रोम वासी इस फेस्टिवल को संपन्नता, खेती और पूर्वजों के सम्मान में सेलिब्रेट करते है. ये हैं दुनिया भर की कुछ अजीबोगरीब सेक्स परम्पराएं मिलिए इस ग्रीन लेडी से जिसके जीवन में सब हरा ही हरा है Video : ऋतिक के सांग पर चाइनीस लड़की का बेहतरीन डांस