इस प्रदर्शनी में दिखाई गई दुनिया की विभिन्न प्रकार की कुरान

रमजान का पाक महीना चल रहा है और यह महीना सभी के लिए बहुत ख़ास होता है. इस महीने में मुसलमान केवल अल्लाह की इबादत करते है उन्हें केवल अल्लाह ही नजर आते है और वह अल्लाह के अलावा किसी को नहीं मानते. ऐसे में इन दिनों सभी कुरान पढ़ते है और ज्यादा से ज्यादा वक्त कुरान को ही देते हैं लेकिन क्या आपने कभी दुनिया की सबसे छोटी कुरान देखी है. जी हाँ, सबसे छोटी कुरान जो एक प्रदर्शनी के दौरान सामने आई. दरसल में बीते रविवार ही तस्मिया ऑल इंडिया एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने एक प्रदर्शनी रखी थी जिसमे कुरान लेख कला के दर्पण को दिखाया गया और इस दौरान दुनियाभर के लाखो लोग इस प्रदर्शनी में गए और सभी ने कुरान देखी.

इस प्रदर्शनी में एक सफे(पेज) से लेकर 1286 सफे(पेज) तक की एक पवित्र कुरान रखी थी जो केवल पौने दो ग्राम की थी और उसका वजन ढाई टन तक का था. आप सभी को बता दें कि इस प्रदर्शनी में कई कुरान रखी गई जो बहुत पुराने समय तक की रही. प्रदर्शनी में मुगल बादशाह औरगंजेब के समय की, इराक के बादशाह सद्दाम हुसैन के समय की, मलेशिया, कुवैत, ईरान, उमान, सूडान, लिबिया आदि मुल्कों के बादशाहों द्वारा लिखी गई कुरान और छपवाई गई कुरान, पीतल के पतरों पर लिखी गई कुरान, सौ साल से लेकर साढे़ सात सौ साल तक की कुरान सभी शामिल की गई. सभी कुरान अपनी तरफ लोगों को आकर्षित करने का काम कर रही थी. वाकई में यह प्रदर्शनी कमाल की थी.

अजमेर सेंट्रल जेल में 140 बंदियों के रोज़े जारी

रोज़ा में ऐसे रखें अपने शरीर को ऊर्जावान

नमाज के कारण NEET का एग्जाम नहीं दे पाए स्टूडेंट, जानिए सच

Related News