लन्दन एयरपोर्ट में मिला द्वितीय विश्वयुद्ध का विनाशकारी बम

लंदन : विश्वयुद्ध के वक़्त का एक बहुत ही विशाल बम लंदन सिटी एयरपोर्ट के किंग जॉर्ज वी डॉक में निर्माण कार्य के दौरान मिला जिसे देख कर्मचारी हैरान रह गए फर सूचना पुलिस को दी गई इतने विशालकाय बम के मिलने से एयरपोर्ट के आस-पास के क्षेत्र में दहशत फ़ैल गयी और इसके बाद इन इलाकों को खाली करवा लिया गया और लंदन एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.

गौरतलब है कि यह एयरपोर्ट टेम्स नदी के पास स्थित है और यही इस एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य चल रहा है. वहीँ इस मामले में एयरपोर्ट प्रबंधन ने जानकारी दी है कि है निर्माण कार्य के दौरान जो बम बरामद हुआ है वह द्वितीय विश्वयुद्ध के वक़्त का बताया जा रहा है और बहुत ही विनाशकारी है जिसके चलते एयरपोर्ट के आस-पास के क्षेत्र को खाली करा लिया गया है.

वहीँ पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस अपने दल के साथ और बम निरोधक दस्ते को लेकर घटनास्थल पहुंच गया. पुलिस के आलावा रॉयल नेवी को भी बुलाया गया है और नेवी भी इलाके में तैनात की गई है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस और रॉयल नेवी संयुक्त रूप से मिलकर इस विशालकाय बम को हटाने की कोशिश कर रहे हैं.

अबू धाबी के दस फीसदी तेल का हकदार बना भारत

किम जोंग को यह क्या कह दिया अमेरिका ने

जानें, क्या हुआ जब शेर पकड़ने गई पुलिस

 

Related News