विश्व जल दिवस पर बोले CM शिवराज- 'रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून'

भोपाल: हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को जल के महत्व को समझाना है। इसी के साथ लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाना भी है। आज विश्व जल दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि- 'रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून' जल संरक्षण हमारा दायित्व ही नहीं, कर्तव्य भी है, जल की हर बूंद में जीवन है। जल बचेगा, तो जीवन बचेगा और हमारी भावी पीढ़ियां अधिक खुशहाल व समृद्ध होंगी, आइये विश्व जल दिवस पर जल रूपी जीवन को बचाने का संकल्प लें और प्राण-प्रण से प्रयास करें।'

आप देख सकते हैं उन्होंने एक अन्य ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट को करते हुए उन्होंने लिखा है- 'विश्व जल दिवस के अवसर पर आज केन बेतवा लिंक परियोजना का धरातल पर उतरना ऐतिहासिक होगा, पीएम मोदी के मार्गदर्शन से आज उनकी मौजूदगी में इस परियोजना के समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कर इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। नदियों को जोड़कर जल अधिशेष वाले क्षेत्र से सूखाग्रस्त इलाकों तक पानी ले जाने की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की दूरगामी सोच से पीढ़ियों का भविष्य संवरेगा, इस परियोजना से मध्यप्रदेश जल संसाधन के मामले में और समृद्ध होगा।'

इसके अलावा सीएम ने यह भी कहा कि- 'अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री मोदी आज विश्व जल दिवस के शुभ अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जलशक्ति अभियान कैच द रेन का शुभारम्भ करेंगे।' इसी के साथ उन्होंने कहा, 'पीएम की उपस्थिति में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री व हमारे बीच नदियों को जोड़ने की राष्ट्रव्यापी योजना की पहली परियोजना केन-बेतवा सम्पर्क परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे। इस ऐतिहासिक परियोजना में दाऊधन बाँध बनाकर केन और बेतवा नदी को नहर के द्वारा जोड़ा जाएगा तथा लोअर ओर्र परियोजना, कोठा बैराज और बीना संकुल बहुउद्देश्यीय परियोजना के माध्यम से केन नदी के पानी को बेतवा नदी में पहुँचाया जाएगा।'

Ind Vs Eng: टेस्ट, T20 जीतने के बाद अब 'वनडे फतह' की तैयारी में विराट सेना, पहला मुकाबला कल

आम आदमी पर 'महंगाई' की दोहरी मार, पेट्रोल के बाद अब सब्जियों की कीमतों ने लगाया 'शतक'

इस साल भी होली पर न पिचकारी चलेगी, न गुलाल उड़ेगा, राज्य सरकार ने लगाई रोक

Related News