नई दिल्लीः भारत के लिए विश्व चैंपियनशिप का पहला दिन निराशा भरी साबित हुई। पहले दिन ग्रीको रोमन में एक भी भारतीय रेसलर बिना कोई जीत हासिल किए बाहर हो गए। भारत के चारों पहलवान को पराजय का सामना करना पड़ा। गैर-ओलिंपिक वर्ग में भाग ले रहे एशियन चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट हरप्रीत सिंह (82 किग्रा), सागर (63 किग्रा) और मंजीत (55 किग्रा) अपने मुकाबलों के दौरान एक भी अंक नहीं जुटा सके। सिर्फ योगेश (72 किग्रा) ने ही अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी रेमंड एंथोनी बंकर तृतीय को चुनौती दी लेकिन वह 5-6 से हार गए। अगर भारतीयों के खिलाफ मुकाबले जीतने वाला रेसलर खिताबी भिड़ंत तक पहुंचता है तो उनके पास ब्रॉन्ज मेडल के लिए रेपेशाज दौर में खेलने का मौका मिल सकता है। हरप्रीत सिंह को 82 किग्रा में चेक गणराज्य के पेट्र नोवाक ने 5-0 से हराया। वहीं मंजीत का प्री क्वार्टरफाइनल में प्रतिद्वंद्वी काफी मजबूत था और उन्होंने काफी प्रयास किया लेकिन तकनीकी श्रेष्ठता के कारण हार गए. अजरबेजान के मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन एलदानीज अजीली ने आसानी से उन्हें पस्त कर दिया. सागर 63 किग्रा में केवल दो मिनट के लिए ही मैट पर टिक सके और अपने क्वालिफिकेशन दौर में स्थानी पहलवान अलमात केबिसपायेव से तकनीकी श्रेष्ठता से हार गए। रग्‍बी : इस दिग्गज खिलाड़ी ने खुद को बताया एचआईवी पॉजीटिव, फैंस हतप्रभ बास्‍केटबॉल विश्व कप : स्पेन ने अर्जेन्टीना को शिकस्त देकर जीता विश्व कप एशेज सीरीजः ऑस्ट्रेलिया इतिहास रचने से इतना रन पीछे, इंग्लैंड को सीरीज बचाने की चुनौती