181 सदस्यों वाला दुनिया का ये सबसे बड़ा परिवार रहता है यहाँ एक साथ

हर किसी के लिए परिवार ख़ास होता है. लोग छोटे परिवार को ज्यादा सुखी मानते है. इसी सिलसिले में आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े परिवार से मिलवाने जा रहे है. इस परिवार में 181 सदस्य एक साथ एक ही घर में रहते है. यह परिवार उन लोगो के लिए मिसाल है जो अपने परिवारों को छोड़ अलग रहते है.

मिजोरम के बख्तवांग गांव में रहने वाले इस परिवार के मुखिया डेड जिओना है. उनकी 39 पत्नियाँ और 94 बच्चे, 14 बहुएं और 33 पोते-पोतियां है. यह सभी एक 4 मंजिल 100 कमरे वाले माकन में एक साथ रहते है. इस घर में रोजाना 30 किलो चिकन, 60 किलो आलू व सौ किलो चावल पकाए जाते है.

परिवार के मुखिया 66 वर्षीय डेड जिओना पेशे से कारपेंटर है. उन्होंने बताया की 17 साल की उम्र में जाथिआंगी से पहली शादी की थी. वह अब भी और शादियां करना चाहते है. उन्हें इस बात से ख़ुशी मिलती है की उनका परिवार दुनिया में सबसे बड़ा है.

ये है चीन का अनोखा पांडा, जिसे हैं सेल्फीज़ लेने का शौक

एक बतख से अपने मालिक को कैसे बचाया इस वफादार कुत्ते ने, देखिये इस विडियो को

 

Related News