इस देश की पुलिस के पास है दुनिया की सबसे फ़ास्ट कार

अगर आप कभी दुबई जाए तो गलती से भी ट्रैफिक नियमों का उलंघन ना करे क्योंकि यहाँ कि पुलिस के पास दुनिया की सबसे फ़ास्ट कार होती है.

अगर आप ट्रेफिक तोड़कर भागेंगे तो भी आप बस कुछ ही मिनटों में पकड़ लिए जाएंगे. दुबई की पुलिस के पास लक्ज़री और महंगी कारें है. Bugatti Veyron यहाँ की ऑफिसियल कार है इसकी स्पीड 407 km प्रतिघंटे की है.

जो कि दुनिया की सबसे फ़ास्ट पुलिस कार है. इस कार का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है जो कि फास्टेस्ट पुलिस कार इन सर्विस के नाम से दर्ज है. इसकी कीमत 10.5 करोड़ रूपये है

यह कार 16 सिलिंडर इंजन से लैस है जो 1000 एचपी का पावर जनरेट करता है. ये कार ढाई सेकंड में 60 kmpl की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है.

यह दुबई की एकमात्र सबसे तेज पेट्रोलिंग कार है जो पुलिस के द्वारा पेट्रोलिंग के लिए इस्तेमाल की जाती है. ये कार लुक के मामले में भी किसी से कम नहीं है इसका बेहतरीन लुक इसे स्पोर्टी टच देता है.

अब देखिये एक तरफ दुबई की पुलिस को करोडो की लक्ज़री कारें दी जाती है तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया है जहाँ की पुलिस और उनको दी जाने वाली गाड़ियों की हालत किसी से छिपी नहीं है.

जल्द ही लांच हो रही है पोर्श की 'सबसे तेज' स्पोर्ट कार

ये है दुनिया की सबसे फ़ास्ट कार, दौड़ेगी 1600 किलोमीटर/घंटे की रफ़्तार से

ये है विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

 

Related News