इस साल घर बैठे ले सकेंगे कोलकाता की दुर्गा पूजा का लाभ

कोलकाता : कोलकाता में दुर्गा पूजा का खासा महत्व होता है जिसे बंगाल के लोग बहुत ही बड़े स्तर पर और बहुत ही धूम धाम से मनाते हैं. ये त्यौहार कुल दस दिनों तक चलता है और इसमें बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इस बड़े त्यौहार मनाया जाता है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का वातावरण इस दौरान बहुत ही भक्तिमय होता है और सभी भक्त माँ दुर्गा की भक्ति में रम जाते हैं. सिर्फ कोलकाता के ही नहीं दूर-दूर से लोग यहां दुर्गा पूजा का आनंद लेने आते हैं.  

Navaratri 2018 : बॉलीवुड सितारों पर कुछ इस तरह चढ़ता है मां दुर्गा की भक्ति का रंग

इसी के साथ अगर आप भी माँ दुर्गा की आराधना करते हैं और इस दुर्गा उत्सव में नहीं जा पाते हैं तो अब घर बैठे ही इसका लाभ ले सकते हैं. इन दिनों ये माहौल ऐसा होता है जैसा आपको कहीं भी देहने को नहीं मिलेगा. लेकिन इस साल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अपने यूजर्स को अब घर बैठे ही कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडालों के दर्शन कराने वाला है, यानी आपको अब वहां जाने की भी जरूरत नहीं होगी. बता दें, फेसबुक ये काम कोलकाता से बैलीगंगा कल्चरल एसोशिएशन पंडाल से लाइव वीडियो और फोटो अपने यूजर्स तक पहुंचाएगा. 

नवरात्रि में रात के वक्त ही क्यों की जाती मां दुर्गा की पूजा, यह है खास कारण

कोलकाता का बैलीगंगा कल्चरल एसोशिएसन पंडाल सबसे बेहतरीन पंडाल में से एक माना जाता है जिसे देखने का मौका आप भी नहीं गंवाना चाहेंगे. बैलीगंगा कल्चरल एसोशिएशन महालया के दिन से ही फेसबुक इंडिया से जुड़ जाएगा और आखिरी दिन दशमी तक जुड़ा रहेगा. एक इंटरव्यू में बात सामने आई किए फेसबुक की टीम पूरे 10 दिन यहां रहेगी, साथ ही बता दें, वे केवल पूजा के अनुष्ठानों को ही नहीं बल्कि अंतरिम पलों को भी कवर करेगी.

खबरें और भी...

कई सालों बाद बना ऐसा दुर्लभ संयोग, माँ दुर्गा करेंगी धन की वर्षा बस करना होगा ये काम

नवरात्री 2018: क्या आप जानते हैं कैसे हुई देवी दुर्गा की उत्पत्ति ?

Related News