अजब दुनिया गजब दुनिया. जी हा अब दुनिया की पहली उड़ने वाली कार को स्विट्जरलैंड के जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया गया है. यह दुनिया की पहली उड़ने वाली कार है, जिसे आप खरीद सकते हैं. जानिए इस अजूबे के बारे में और भी- -नीदरलैंड की कंपनी PAL-V ने इस कार का पहला प्रॉडक्शन मॉडल पेश किया है. -कंपनी अब अपनी वेबसाइट के जरिए इस कार के बुकिंग ऑर्डर ले रही है. - सड़क में चलने के साथ हवा में उड़ने वाली इस कार में दो लोग बैठ सकते हैं. -कंपनी का दावा है कि सड़क में इस कार की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे है. - सामान्य ऊंचाई में इस कार की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे है. -हवा में यह कार अधिकतम 500 किलोमीटर उड़ सकती है.इस कार की डिलीवरी 2019 से शुरू होगी. -कंपनी शुरुआत में केवल 90 कारें बेचेगी. इस कार में ड्यूल इंजन और इसमें 100 लीटर फ्यूल आता है. -इस कार की टेक-ऑफ डिस्टेंस 330 मीटर है.यह कार 9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है. -इसमें 100hp का इंजन लगा है और इस कार की रेंज 1315 किलोमीटर है. -फ्लाइट मोड में इसका इंजन पावर 200hp है.इस कार का इंटीरियर काफी दमदार है. -कार में गारंटी क्वॉलिटी के एविएशन स्टैंडर्ड बनाए रखने के लिए कंपनी के दुनिया दिग्गज मैन्युफैक्चरर्स के साथ पार्टनरशिप की है. - कार को खरीदने के लिए कस्टमर्स के पास पायलट लाइसेंस होना जरूरी है. -इस कार में फुल लेदर इंटीरियर है.यह कार अधिकतम 910 किलोग्राम के वजन के साथ हवा में उड़ सकती है. -कंपनी के पहले लिमिटेड एडिशन मॉडल की कीमत करीब 6.2 लाख डॉलर होने की उम्मीद है. जल्द ही लांच होगी हीरो की ऑफ रोड बाइक 'XPulse 200' बजाज ऑटो की नई पल्सर अब 250cc इंजन में लग्जरी गाड़ियों की बिक्री में गिरावट का अंदेशा