दुनिया की सबसे मोटी महिला इलाज के लिए आज मुंबई पहुंचेगी

मुम्बई : मिस्र के एलेग्जैंड्रिया की निवासी करीब 500 किलो वजन वाली दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान अहमद आज अपने अधिक वजन को कम करने के इलाज की उम्मीद के साथ भारत पहुंचेगी. बता दें कि एलिफेंटाइसिस नाम की दुर्लभ बीमारी का शिकार होने के चलते उनका वजन बहुत बढ़ गया है.

उल्लेखनीय है कि मोटापे की वजह से इमान पिछले लगभग 25 साल से घर से बाहर नहीं निकली हैं. दुनिया भर के इलाज के बाद भी फायदा नहीं होने पर भारत के डॉक्टरों ने इस चुनौती को स्वीकार किया. विशेष बात यह है कि उन्हें भारत तक लाने के लिए कोई एयरलाइंस तैयार नहीं थी. इसके बाद डॉ. लकड़ावाला ने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से ट्विटर पर मदद मांगी थी. स्वराज ने इमान को मेडिकल वीजा दिलवाने में मदद की.

बता दें कि अब मुंबई के सैफी अस्पताल के डॉक्टर लकड़ावाला और उनकी टीम 36 साल की इमान की बैरिएट्रिक सर्जरी करेगी. इसके लिए इमान को करीब तीन महीने भारत में रहना होगा. खास विमान से मुंबई आ रही इमान को मेडिकल सुविधाओं से लैस एक विशेष ट्रक कि मदद से अस्पताल पहुंचाया जाएगा.

शादीशुदा महिलाओं में मोटापा बढ़ने के प्रमुख कारण

वेट लॉस में कारगर है विनेगर
     

Related News