चीन में बना है दुनिया का सबसे ऊँचा पूल, लगता है खतरनाक देखिए फोटोज

चीन अपनी टेक्नोलॉजी में को लेकर अक्सर चर्चा में आता रहता है जैसे अब चीन का नया पूल बना है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत और खतरनाक है। सिर्फ इतना ही नही है ये पूल करीब 565 मीटर का है। जो दुनिया का सबसे ऊँचा पूल है। दरअसल, ये पूल चीन के निझू नदी घाटी के ऊपर बना हुआ है जो 565 मीटर ऊंचा है।

ये पूल क्षिणी-पश्चिमी पहाड़ी प्रांतों युन्नान और गुईझू को जोड़ता है। इसकी लंबाई भी 1,341 मीटर। बेईपेनजियांग नामक पूल का निर्माण 2013 में शुरू हुआ था जो सितंबर 2016 में खत्म हुआ। इस पूल की ऊंचाई करीब 200 मंजिला इमारत जितनी है। आइये दिखाते हैं आपको ये पूल।

ये हैं Pinkoholic जिन्हें पिंक कलर कुछ ज्यादा ही पसन्द है, जानिए इनके बारे में

ये मॉडल अपने वजाइना से उठा लेती हैं भारी सामान, देखें तस्वीरें

Related News