शक्कर के दाने जितना है यह कम्प्यूटर

दुनिया में ना जाने कैसी-कैसी खोज की गई है, और ना जाने कैसे-कैसे आविष्कार किए गए हैं. आज भी हम आपको एक ऐसे आविष्कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो हाल ही में किया गया है, और इस आविष्कार ने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कम्प्यूटर बनाया है जो बहुत ही छोटा है इतना छोटा की जैसे शक्कर का दाना हो. यह कम्प्यूटर केवल 0.3 मिलीमीटर का बनाया गया हैं और इसका उपयोग कैंसर का पता लगाने के लिए किया गया है. अगर इस कम्प्यूटर का उपयोग सही ढंग से किया जाए तो यह उपचार के नए और अनोखे दरवाजे को खोलने में मदद कर सकता है.

इस कम्प्यूटर में केवल एक बुराई है कि इसके डिसचार्ज होते ही इसका प्रोग्रामिंग और डेटा दोनों ही खत्म हो जाएगा. इस बारे में अमेरिकी प्रोफेसर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कम्प्यूटर बनाया है उसे कम्प्यूटर कहा जाए या नहीं इस बात को वह तय नहीं कर सकते. क्योंकि इसमें कई ऐसे फंक्शन है भी और नहीं भी जो इसे कम्प्यूटर से मैच करवाते हैं. कम्प्यूटर से तो हम कई तरह के काम कर सकते हैं लेकिन इसके द्वारा उतने काम नहीं किए जा सकते. यह शक्कर के दाने जितना बनाया गया कम्प्यूटर कई उद्देश्यों के लिए जरूर इस्तेमाल किया जा सकता है.

कहा जा रहा है इसका ख़ास उपयोग कैंसर के इलाज के लिए किया जाएगा या फिर किसी और इलाज के लिए. इसे विकसित करने में काफी समय लगा लेकिन अंत में यह बनकर तैयार हो गया.

गूगल भी नहीं बता पाया कहाँ होता हैं लड़कियों का यह ख़ास अंग

इस चिड़ियां का अंडा बना सकता है आपको रातों रात करोड़पति

महिलाओं चाल बताएगी सेक्स लाइफ का हाल

Related News