आप भी देखिये दुनिया की सबसे छोटी गाय, महज इतना है वजन

अमेरिका के मिसीसिपी में दुनिया की सबसे छोटी गाय देखी पायी गयी है। इस गाय का वजन महज 4.5 किलो है जो एक पालतू बिल्ली के भार के बराबर ही है।  इस गाय के छोटे आकार और कम वजन से उस गाय के मालिक भी हैरान है। वो उसकी जांच कराने के लिए उसे मिसीसिपी स्टेट यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ वेटनरी लेकर गए।

पूरी तरह से स्वस्थ है

प्राप्त जानकारी अनुसार गाय को लेकर अचंभित मालिक मेडिकल कॉलेज ट्रीटमेंट के लिए पहुंचा तो मेडिकल टीम भी गाय को देख हैरान रह गई, लेकिन इसके बाद टीम ने माना कि वजन कम होने के अलावा गाय पूरी तरह से स्वस्थ है। कॉलेज में पूरी जांच पड़ताल के बाद स्पष्ट किया गया कि गाय का सिर्फ वजन सामान्य गायों की तुलना में बहुत कम है, लेकिन यह छोटी सी गाय पूरी तरह से स्वस्थ है। 

जानकारी के मुताबिक गाय की जाँच कर रही मेडिकल टीम ने अपने फेसबुक पेज पर इस छुटकी गाय की तस्वीर साझा करते हुए कमेंट किया कि उन्हें एक ऐसा केस मिला जिसने उनको भी पूरी तरह से हैरान कर दिया है। ये अनोखा मामला है क्योंकि आम तौर पर सामान्य गाय के वजन से इसका भार लगभग 10 गुना कम है। 

वाशिंग मशीन में फंसी बच्ची, गलती से हुई ऑन और फिर...

1500 खंभों पर टिका हुआ है यह खूबसूरत मंदिर

क्या ऐसा भी हो सकता है किसी का शौक

Related News