वृन्दावन में बनाया जा रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर

आज हम आपको भारत में बनने वाले सबसे ऊँचे मंदिर एक बारे में बताने जा रहे है. दरअसल में उत्तर प्रदेश के व्रन्दावन में एक मंदिर बनने जा रहा है जो बहुत ही ऊंचा होगा. जी इसकी ऊंचाई 700 फ़ीट होगी. यह मंदिर 166 मंजिल का बनाया जाएगा. इस मंदिर की इमारते इसनीमजबूत बनाई जाएंगी की वो बड़े से बड़े भूकंप को आराम से झेल सके. यह मंदिर 26 एकड़ में फैला हुआ होगा.

इस मंदिर को बनाने में 700 करोड़ रुपए की लागत लग रहीं है. यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत बनाने का प्रयास किया जा रहा है. वाकई इसकी शुरुआत देखकर ही यह प्रतीत होता है की यह बहुत ही खूबसूरत होगा. इस मंदिर की नींव 180 फ़ीट गहरी बनाई जाएगी. आपको बता दें की यह पूरा मंदिर मुख्य मंदिर पारंपरिक नागरा वास्तुशैली और आधुनिक वास्तुशैली का मिश्रण होगा. इस मंदिर में थीम पार्क भी बनाए जाएंगे.

चीन हर साल खरीदता है 40 लाख गधे, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

लड़कियां जब रूम में अकेली होती है तो करती है ऐसा काम, जानकर आपको भी कुछ - कुछ होने लगेगा

26 साल की महिला ने 31 साल के शख्स से उसके अपार्टमेंट में घुसकर किया रेप, जानिए पूरा वाक़या

 

Related News