हर देश में कोई ना कोई ऐसी चीज़ होती है जो उनके आकर्षण का केंद्र बनी रहती है. इसी वजह से उनकी दुनिया में चर्चा बनी रहती हैं. ऐसे ही हमारे देश में भी बाबा आंबेडकर की मूर्ति बन गई है जो दुनिया में सबसे ऊँची मूर्ति में मानी जा रही है. इसके अलावा दुनिया और भी ऐसी ही मूर्तियां हैं जो ऊँची होने के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है. आइए जानते है इन मूर्तियों के बारें में. यहां के हर घर में मिलेगी एक विधवा, ये है कारण * Laykyun SetkyarBuddha statue : अब तक इस मूर्ती को दुनिया की सबसे उंची मूर्ति कहा जाता था लेकिन अब भारत में बनी स्टेच्यू विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति बन गई है. इस बुद्ध की मूर्ति की ऊंचाई 130 मीटर है जो यह मूर्ति म्यांमार में मौजूद है. * Guanyin of Mount Xiqiao : यह खूबसूरत मूर्ति चीन में स्थित है. इसे साल 2009 में बनाया गया था. इसकी कुल ऊंचाई 108 मीटर है जो दूसरे नंबर पर आती है. * Lashausi Dafo Statue : इस मूर्ति को दुनिया की सबसे प्राचीन मूर्ती माना जाता है. चीन में मौजूद इस मूर्ति को 1500 साल पहले बनाया गया था जिसकी ऊंचाई 103 मीटर है. * Ushiku Daibutsu Statue : यह स्टेच्यू जापान में है. जिसकी कुल ऊंचाई 102 मीटर है और इसे चौथा स्थान मिला है. भगवान बुद्ध की यह स्टैचू 1993 में बनी थी. इसे जापान के एक गांव में बनाया गया था. * Mao Zedong : यह मूर्ति चीन के नेता की की है जिसे 2007 में बनाना शुरू हुआ किया था. इसे बनाने के लिए 8000 ग्रेनाइट की चट्टानों का प्रयोग किया गया था जो करीब 2 सालों में बनी. इसकी कुल ऊंचाई 98 मीटर थी. क्या आप बता सकते हैं ये बिल्ली है या कौआ ? यहां मिलती है दुनिया की अनोखी चाय जो रात में..