चंडीगढ़ : रेसलिंग में देश और प्रदेश का नाम गौरवान्वित करने वाली गीता फोगाट को अभी तक डीएसपी नहीं बनाने से पंजाब-हरियाणा चंडीगढ़ हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार से नाराजगी जताई है। कोर्ट ने सरकार से यह पूछा है कि जब फोगाट को डीएसपी बनाने का निर्णय लिया गया था तो फिर अभी तक उनकी नियुक्ति के आदेश जारी क्यों नहीं किये जा सके है। मालूम हो कि गीता फोगाट ने काॅमनवेल्थ गेम्स-2010 के दौरान रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता था। उस वक्त सरकार ने उन्हें न केवल सम्मानित किया था वहीं डीएसपी बनाने का भी ऐलान किया था लेकिन इतने वर्ष बीतने के बाद भी जब सरकार ने फोगाट को डीएसपी नहीं बनाया तो उन्होंने हाईकोर्ट में अदालत की अवमानना याचिका दाखिल कर दी। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुये हरियाणा के मुख्य सचिव को नोटिस जारी करते हुये जवाब देने के लिये कहा है। कोर्ट में दायर याचिका में फोगाट ने यह बताया कि सरकार ने उस समय गोल्ड मेडल जीतने वाले 6 खिलाड़ियों को डीएसपी बनाने का ऐलान करते हुये सूची तैयार की थी और इस सूची में उनका नाम सबसे पहले स्थान पर था। याचिका में गीता फोगाट ने बताया कि डीएसपी पद पर नियुक्ति के मामले में उन्होंने कई बार अधिकारियों से भी संपर्क किया था लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। Video: सुल्तान के सेकंड टीजर में गीता फोगाट की झलक....