फ़ाइनल से बाहर हुआ यह पहलवान, रजत पदक से करना पड़ा संतोष

हाल ही में पहलवान सुनील कुमार (87 किग्रा) ने सत्र की पहली रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता से सीनियर स्तर पर पदार्पण करते हुए स्वर्ण पदक दौर में जगह बनाकर सभी को चौंका दिया. वहीं 20 वर्षीय सुनील ने अमेरिका के पैट्रिक एंथोनी मार्टिनेट को 2-1 से और फिर सेमीफाइनल में वेनेजुएला के लुईस एडुआर्डो एवेनडानो रोजास को पराजित किया.

मिली जानकारी के अनुसार फाइनल में उनका सामना हंगरी के विक्टर लोरिनस्ज से होगा. भारतीय पहलवान इस टूर्नामेंट के छह ओलंपिक भार वर्गों में भाग ले रहे हैं. अंशु (67 किग्रा) और सचिन राणा (60 किग्रा) कांस्य पदक के प्लेऑफ में पहुंच गए हैं. जंहा अंशु ने इटली के  इगनाजियो सैनफिलिपो पर रेपेशेज दौर में तकनीकी श्रेष्ठता से जीत दर्ज की.

आपकी जानकरी के लिए हम आपको बता दें कि राणा ने अंतिम आठ में यूक्रेन के इहोर कुरोचकिन को 5-4 से मात दी. वहीं  वह सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के इस्लोमजोन बाखरामोव से तकनीकी श्रेष्ठता से हार गए. नवीन (130 किग्रा) और हरदीप सिंह (97 किग्रा) शुरुआती मुकाबले में ही हार गए.

विश्वनाथन आनंद ने इस खिलाड़ी का 15 साल पुराना तोड़ा अजेय रहने का सर्गेई रिकॉर्ड

मां बनने के बाद मैदान में छाई सानिया, इस शख्स के साथ पहुंची सेमीफाइनल में

इस महिला क्रिकेटर ने रचा इतिहास, बनी पहली माहिला अंपायर

Related News