Wrestlers Protest: पहलवानों के धरने के बीच ब्रजभूषण सिंह ने अखिलेश यादव को क्यों कहा धन्यवाद ?

लखनऊ: महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चीफ और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव को एक तरह से धन्‍यवाद दिया है। उन्‍होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुझे बचपन से जानते हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार, बृजभूषण ने कहा कि, 'उत्‍तर प्रदेश के जो अन्य सियासी दल है, जिसमें विशेषकर आपका इशारा सपा है। उसके नेता अखिलेश यादव जी हैं। वह मुझे बचपन से जानते हैं। अधिकतर पहलवान उत्तर प्रदेश के भीतर वो ऐसे समाज से आते हैं, जो समाजवादी विचारधारा से आते हैं। यदि उत्‍तर प्रदेश में 10 हजार बच्चे पहलवानी करते हैं, तो उसमें 8 हजार पहलवान ऐसे हैं, जो समाजवादी परिवार से हैं। उन सबको पता है कि हमारे नेताजी कैसे हैं।' 

इसके साथ ही भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा है कि, 'यूपी के प्रत्येक नेता को पता है। कांग्रेस के भी यहां के नेताओं को पता है कि नेताजी कैसे हैं। सबको पता है और सब एक-दूसरे को जानते हैं।' उन्‍होंने कहा कि देवरिया से लखीमपुर तक सब लोग एक-दूसरे को जानते हैं कि कौन क्‍या है। मैं अखिलेश यादव को धन्‍यवाद देता हूँ। जबकि प्रियंका गांधी बैठकर बगैर सोचे-समझे इल्जाम लगा रही हैं और कांग्रेस के स्‍थानीय नेता भी मेरे साथ हैं। इसके साथ ही बृजभूषण सिंह ने धरना दे रहे पहलवानों के आरोपों को राजनीति से प्रेरित करार दिया।

यूपी निकाय चुनाव: मायावती ने खेला मुस्लिम कार्ड, कहा- सांप्रदायिक दलों की उड़ गई नींद

'बीमार पिता को हटाकर खुद CM बनने की साजिश रच रहे थे आदित्य ठाकरे..' महाराष्ट्र की सियासत में नया बवाल

'मोदी जी कितनी भी कोशिश कर लो, केजरीवाल का काम नहीं रोक पाओगे..', जमानत न मिलने पर बोले सिसोदिया

Related News