Wrestlers Protest: CJI के सामने सीलबंद लिफाफा लेकर पहुंचे पहलवानों के वकील, SG ने कही ये बात

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर दाखिल की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस मामले की सुनवाई देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ सिंह के नेतृत्व वाली बेंच कर रही है।

आज यानी बुधवार (3 मई) को मामले की सुनवाई के दौरान पहलवानों की तरफ से पेश वकील ने सर्वोच्च न्यायालय में कुछ दस्तावेज सीलबंद लिफाफे में दाखिल करने की अनुमति मांगी। पहलवानों के वकील ने कहा CJI डीवाई चंद्रचूड़ से कहा कि, ‘यह महिला पहलवानों से छेड़छाड़ से जुड़ा मामला है। क्या मैं कोर्ट में एक सीलबंद लिफाफा दाखिल कर सकता हूं? यह कुछ ऐसा है जिसे सार्वजनिक डोमेन में नहीं रखा जा सकता है।’ इस पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने इजाजत दे दी। 

इसके बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि, ‘मामले की पहले से ही जांच चल रही है। आप इसे (लिफाफे में मौजूद तथ्यों को) जांच एजेंसी को क्यों नहीं दिखाते? आप मुझे इसे जांच अधिकारी (IO) के साथ साझा करने दें।’ इस पर पहलवानों की तरफ से पेश वकील ने कहा कि, ‘निश्चित रूप से कोई समस्या नहीं है, मगर मैं आपसे कल बहस करूंगा।’

'मुस्लिमों की प्रगति रुकी, 10000 करोड़ का फंड दो..', कांग्रेस ने मानी PFI की मांग! मैनिफेस्टो में किया ऐलान

'8 बम ब्लास्ट, 73 मौतें, लेकिन कांग्रेस शासन में सभी आरोपी बरी..', पीएम मोदी ने कर्नाटक में याद दिलाया 2008

'संजय राउत हमारे प्रवक्ता नहीं, गांधी परिवार पर न बोलें..', पवार के हटते ही कांग्रेस-उद्धव सेना में पड़ी फूट!

Related News