न्यूजीलैंड में सिख युवक के साथ नस्लीय आधार पर बदसलूकी

वेलिंगटन. अमेरिका से कितने ही नस्लीय भेदभाव के मामले सामने आ गए है. अब न्यूजीलैंड से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में एक सिख युवक बस में सवार था. उस युवक के पास कृपाण था, जिसे अन्य यात्री ने देख कर घबराहट में पुलिस को फोन कर दिया.

एक चश्मदीद के हवाले से न्यूजीलैंड हेराल्ड ने इस बारे में लिखा है कि हमने खिड़की से बाहर देखा कि सायरन की आवाज के साथ पुलिस वाहन पीछे आ रहा है. एक पुलिसकर्मी अपने हाथ में बंदूक लेकर बस में आया और सिख युवक से हाथ ऊपर कर बस से बाहर निकलने को कहा. लगभग 20 साल के सिख यात्री ने पगड़ी पहन रखी थी और उसने अपनी पीठ पर बाई ओर कृपाण लटकाए हुए था.

पुलिस ने उसकी कृपाण उतार दी. पुलिस की एक प्रवक्ता के अनुसार, बस यात्रियों में से कृपाण देखने के बाद फोन किया था. पुलिस ने उस सिख युवक से बात की और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. प्रवक्ता के अनुसार, उस कृपाण को जब्त नहीं किया गया.

ये भी पढ़े 

शुरू हुआ भारत की बेटियों को सम्मानित करने का सिलसिला

सिक्किम में भारी तनाव के बीच चीन पहुंचे अजीत डोभाल

कंधार में सैन्य बेस पर तालिबानी हमला, 26 अफगान सैनिकों की मौत

Related News