वास्तुशास्त्र के अनुसार गलत दिशा में बना बाथरूम आपके जीवन में सफलता को आने से रोक सकता है. घर का बाथरूम कभी भी घर के बीच में नहीं बनवाना चाहिए. और अगर घर के ईशान कोण पर बाथरूम बना हो तो बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है. इसके साथ ही गलत दिशा में बना बाथरूम घर में रहने वाले लोगो की मानसिक अशांति का कारण भी बन सकता है. 1-अपने बाथरूम के सामने कभी भी आइना नहीं लगाना चाहिए. क्योकि जब भी हम नहाने जाते है तो हमारे साथ-साथ कुछ नकारात्मक ऊर्जाएं भी बाथरूम में प्रवेश कर जाती हैं. ऐसे में अगर बाथरूम के दरवाजे के ठीक सामने आइना लगा हुआ हो, तो यह ऊर्जा परावर्तित होकर पुन: घर में लौट आती हैं. 2-वास्तुशास्त्र के अनुसार नीले रंग की बाल्टी को बाथरूम में रखना शुभ होता है. इस बात का हमेशा ध्यान रखे की बाथरूम में रखी बाल्टी हमेशा पानी से भरी रहे, यह उपाय करने से आपके जीवन में हमेशा सुख और शांति बनी रहती है. 3-बाथरूम में हमेशा कमोड को उत्तर या पश्चिम दिशा में लगवाए. कमोड का ढक्कन हमेशा बंद रखें. यह कीटाणुओं और नकारात्मक ऊर्जा को फैलने से रोकने में मदद करेगा. जानिए अच्छी सेहत के लिए कुछ ख़ास वास्तु टिप्स वास्तु के हिसाब से बनवाये अपने घर का फर्श भरी हुई बाल्टी खोलती है सफलता के द्वार