अगर आपके घर में पानी से जुडी चीजे जैसे पानी की टंकी और सिंक, ड्रैन सिस्टम आदि सही दिशा में नहीं है तो वास्तु के मुताबिक ये आपके लिए हानिकारक हो सकता है.इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं पानी से जुड़े कुछ वास्तुटिप्स - 1-घर से निकलने वाला बेकार पानी कभी भी पश्चिम दिशा की ओर से नहीं बहना चाहिए.ऐसा होने से घर की समृद्धि चली जाती है और घर में दरिद्रता का वास होता है.और अगर ये पानी आपके घर की उत्तर दिशा की ओर से बहता है तो ये परिवार में सुख-समृद्धि, शांति और संपन्नता का प्रतीक होता है. 2-अगर आपके घर का ड्रैन सिस्टम खुला हुआ होगा और पानी दक्षिण और दक्षिणपूर्व दिशा की तरफ बहता होगा तो परिवार के सदस्यों की शांति, सुख-समृद्धि और सफलता के लिए बहुत ही अशुभ माना जाता है. हमारे धर्म शास्त्रों में दक्षिण दिशा को अशुभ माना जाता है. काशी में खुलता है स्वर्ग का द्वार घी का दिया दूर करता है घर की नेगेटिविटी परिवार में सुख और शांति लाता है गोमती चक्र