आज हम आपके सामने WWE सुपरस्टार केन के बारे में कुछ रोचक खबरें लेकर आये है. केन ने अभी हाल ही में WWE में अपने 20 साल पूरे किये है. आइये जानते है केन के 20 साल के करियर की कुछ रोचक बातें : -केन ने अपने रेसलिंग करियर में कुल पांच अलग-अलग मास्क पहने है. -इन 20 सालो में WWE में केन के दो अलग-अलग रूप देखने को मिले. पहला डीमेन केन और दूसरा कॉर्पोरेट केन. -अपने मैचेस के दौरान केन ने आपने सिग्नेचर मूव्स का काफी इस्तेमाल किया. उनमें चोकस्लैम, टूम्बस्टोन पाइल ड्राइवर, ग्लव्ड क्लो शामिल हैं. -केन का अंडरटेकर के साथ काफी गहरा नाता रहा है. उन्होंने WWE में अपना डेब्यू अंडरटेकर पर अटैक करके ही किया था. -केन ने अंडरटेकर के खिलाफ 57 मैचेस खेले जबकि उनके साथ टीम बनाकर 46 मैचेस में उनका पार्टसिपेशन रहा. -केन का नाम WWE के आठ अलग-अलग टाइटल्स के साथ जुड़ा हुआ है. -अपने WWE करियर के दौरान केन ने 525 जीत, 452 हार और 67 ड्रॉ मैच हासिल किये है. -अपने रेसलिंग करियर में केन ने यूँ तो बहुत सारे रिकार्ड्स अपने नाम किये है लेकिन रॉयल रम्बल के इतिहास के सबसे ज्यादा 43 एलिमिनेशन उन्ही के खाते में शामिल है. स्मैकडाउन को 'हेल इन अ सेल' से पहले लगा तगड़ा झटका WWE: इन 5 कारणों की वजह से 'स्मैकडाउन' रह गया 'रॉ' से पीछे ट्रिपल एच इस लाइव इवेंट से कर रहे है रिंग में वापसी न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में