शाओमी के शानदार स्मार्टफोन में से एक नए फ्लैगशिप Xiaomi Poco F1 के बारे में आज हम आपको एक बेहद अहम जानकारी देने जा रहे हैं. आपको बता दें कि इसे भारत मे अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था और लॉन्च के समय स्मार्टफोन को एंड्राइड 8.1 ओरियो ओर मीयुआई 9 पर पेश किया गया था. जबकि अब वही शाओमी ने पोको एफ1 के लिए एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 का स्टेबल वर्ज़न जारी कर दिया है. इससे यूजर्स काफी खुश है. आपको बता दें कि यह अपडेट V10.1.3.0.PEJMIFI बिल्ड नंबर के साथ आया है जिसकी अपडेट साइज 1.7 जीबी की हैं. साथ ही अपडेट के साथ पोको एफ1 में गूगल लेंस इंटीग्रेशन भी आ गया है इसके अलावा यह सिस्टम परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाने में सक्षम है. कंपनी ने इस फ़ोन में 5.99 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी हैं जिसका आस्पेक्ट रेशियों 19:9 का हैं. साथ ही इसमें 8 जीबी की रैम ओर 256 जीबी रोम दी गई हैं. जिसे कि आप 400 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. Xiaomi Poco F1 में 12+5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमर हैं तो वही सेल्फी के लिए कंपनी ने 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हैं. इस फ़ोन में पॉवर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी हैं जो क्वॉलकॉम का क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती हैं. फ़ोन की नई कीमत... 6/64GB वाले वेरिएंट की कीमत: 19,999 रुपये. 6/128GB वाले वेरिएंट की कीमत: 22,999 रुपये. 8/256GB वाले वेरिएंट की कीमत: 27,999 रुपये. अगर SD कार्ड खरीदने का बना लिया है मन, तो...ध्यान से पढ़ें पहले यह खबर दुनिया ने आज तक नहीं देखा ऐसा फ़ोन, इस कंपनी ने लॉन्च कर मचाया तहलका शाओमी करेगी बड़ा धमाका, देगी यूजर्स को यह ख़ास सुविधा नए साल पर Micromax का सबसे बड़ा धमाका, एक साथ उतरे 2 धाकड़ फ़ोन