इन खास फ़ीचर्सो के साथ लॉन्च होगा, Xiaomi का यह स्मार्ट फ़ोन

बहुचर्चित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi फरवरी महीने में ट्रिपल रियर कैमरा के साथ Mi 9 हैंडसेट लॉन्च किया जाएगा। फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा। Xiaomi के प्रेसिडेंट Lin Bin और CEO Lei Jun ने चीन की वेबसाइट Weibo पर 9102 नंबर शेयर किया है। साथ ही कंपनी के डायरेक्टर Tang Weng Thomas ने कहा है कि 9102 ईयर Mi 9 होगा। 

एक साथ घटी नोकिया के 3 स्मार्टफोन की कीमत, जानिए कैसे खरीद सकते हैं आप ?

इन दिन हो सकता है लॉन्च 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कयास लगाए जा रहे है कि यह फोन फरवरी 2019 में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कंपनी के CEO ने Weibo पर एक पोस्ट किया है जिसमें नई Mi डिवाइस दिखाई गई है। इसके कुछ फीचर्स की जानकारी लीक हुई है। खबरों के मुताबिक, कंपनी 19 फरवरी को एक इवेंट आयोजित करेगी। इस दौरान Xiaomi Mi 9 को लॉन्च किया जा सकता है।

कल लॉन्चिंग के लिए तैयार है Honor View 20, फीचर-कीमत सब करेंगे हैरान...

ऐसा हो सकता है नया फ़ोन 

आपको जानकारी के लिए बता दें फोन में ट्रिपल रियर वर्टिकली सेटअप के तहत कैमरा दिया गया है। Xiaomi Mi 9 में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। यह फोन एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस हो सकता है।

OPPO की अरबों की योजना, भारत के इस शहर में करेगी मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर का उद्घाटन

ये है एप्पल के नए AirPods, इन दमदार फीचर के साथ बनेंगे सबसे ख़ास

Nokia 1 Plus से जुड़ी बड़ी जानकारी आई सामने, जानिए क्यों खरीदना होगा फायदेमंद ?

Related News