Xioami के अल्ट्रा शू अब बनेगा, आपकी फिटनेस का गुरु

Xiaomi  अब तक MI  बैंड सीरीज में ही मार्केट में उपलब्ध था , लेकिन इस बार कंपनी ने अपने ब्रांड का विस्तार करते हुए एक नया स्मार्ट- शू लांच किया है,  इस शू का नाम 90 -Minutes है, इसे  Xiaomi  के mija बैंड के साथ लांच किया है.

Xiaomi के इस नये अल्ट्रा स्मार्ट-शू में एक बटन की तरह छोटे Curie चिपसेट का उपयोग लिया है, यह आपके रियल टाइम फिटनेस डाटा को स्टोर करता है, इस शू को चीन के शंघाई रनमी टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड के द्वारा प्रोफेशनल एथलिट्स के लिए डेवलॉप किया है,

आपको बता दे Xiaomi अपने टेक्नोलॉजी से फिटनेस को ध्यान में रख कर हमेशा प्रोडक्ट बनाता है,90-Minutes शू की बनावट फॉर्म की है, दौड़ते वक़्त जो रनर को आराम देते है , इसका सोल आर्क डिसाइन, साथ ही साथ रिमूवेबल इनसोल भी दिए गए है, ये एक एंटी बैक्टीरियल है, 

Intel Curie chipset  की मदद से आपके दौड़ने,कूदने और चलने की हरकतों को रिकॉर्ड किया जा सकता है, आपके द्वारा तय की गयी दुरी, केलोरी बर्न काफी सारी जानकारी डाटा के रूप में उपलब्ध रहेगी. Xiaomi 90 Minutes पुरषो के लिए ब्लैक और ब्लू कलर में तथा महिलाओ के लिए यह ब्लैक और पिंक कलर में मिले गया कीमत 299  युआन (लगभग 2850  रुपये) में रखी गयी है.

आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

Wish करे और कॅश करे, 5000 रूपये कैश वो भी Paytm से

इस APP के द्वारा पा सकते है आप BANK से जुडी सारी जानकारी

9वीं और 11वीं के एग्‍जाम पेपर वॉट्सएप द्वारा हुए लीक-रद्द की गई परीक्षा

किन्नरो की HOT होली, एक दूसरे को कैसे लगाया रंग, देखिए PHOTOS

पेपर लीक मामला, 12 वीं फिजिक्स का परचा निरस्त

 

Related News