चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी सबसे बड़ी ब्लैक फ्राइडे सेल (Xiaomi Black Friday Sale 2019) को शुरू करने वाली है. यह सेल 29 नवंबर से लकर 2 दिसंबर तक चलेगी. ग्राहक शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट एमआई डॉट कॉम के साथ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर से कम कीमत में शानदार स्मार्टफोन खरीद सकेंगे. वहीं सूत्रों की मानें तो ग्राहकों को कंपनी के डिवाइसेज की खरीदारी पर आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स मिलेंगे. आमतौर पर सभी कंपनियां इस सेल को साल के आखिर में पेश करती हैं, लेकिन शाओमी ने एक महीना पहले ही इस सेल को पेश किया है. तो आइए जानते हैं कि आप इस सेल का किस तरह से फायदा उठा पाएंगे. शाओमी चुनिंदा डिवाइसेज पर देगी डिस्काउंट: मिली जनकरी के मुताबिक कंपनी ने अब तक ब्लैक फ्राइडे सेल में मिलने वाले ऑफर्स को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है. लीक रिपोर्ट की मानें तो ग्राहकों को रेडमी नोट 7 प्रो, शाओमी एमआई ए3, रेडमी 7ए और रेडमी 5 जैसे स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट मिलेंगे. कंपनी ने सोमवार को रेडमी नोट 8 प्रो के नए कलर वेरियंट को भारतीय बाजार में उतारा था. एमआई नोट 10 को किया था लॉन्च: कंपनी ने कुछ दिनों पहले एमआई नोट 10 को चीन में लॉन्च किया था. इसके बाद से ही माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस फोन को भारत में पेश कर सकती है. वहीं, दूसरी तरफ लीक रिपोर्ट की मानें तो शाओमी इस फोन को इस सेल के दौरान लॉन्च कर सकता है. भारतीय यूजर्स को इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा और दमदार प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा. वहीं, यह फोन वनप्लस और गैलेक्सी सीरीज को कड़ी टेक्कर देगा. एमआई नोट 10 की कीमत: कंपनी ने इस फोन के 6 जीबी रैम वाले वेरियंट की 2,799 चीनी युआन (लगभग 28,000 रुपये) और 8GB रैम वाले वेरियंट की 3,099 चीनी युआन (लगभग 31,000 रुपये) कीमत रखी है. इसके अलावा एमआई नोट 10 का 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट 3,499 चीनी युआन (लगभग 35,000 रुपये) की कीमत के साथ चीन में सेल के लिए उपलब्ध है. एमआई नोट 10 की स्पेसिफिकेशन: कंपनी ने इस फोन में 6.47 इंच का कर्व्ड फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है. साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस सीरीज के फोन्स को ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट मिला है. वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. एमआई नोट 10 का कैमरा: कैमरा की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में पेंटा कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का शॉर्ट टेलीफोटो लेंस, 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. वहीं, यूजर्स इस फोन के 32 मेगापिक्सल वाले फ्रंट कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर पाएंगे. WhatsApp : यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब एक से अधिक डिवाइस में... Honor V30, V30 Pro हुए लॉन्च, कीमत ने ग्राहकों को किया आकर्षित Redmi के इस स्मार्टफोन की एक महीने में 1 मिलियन यूनिट्स बिकी