चीनी की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने कुछ स्मार्टफोन्स का सपोर्ट बंद करने का ऐलान किया है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट जरिए दी. कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'Mi 2, Mi 2S, Mi 4i, Redmi Note 4G, Redmi 2, Redmi 2 Prime और Mi Note. सपोर्ट खत्म किए जाने का मतलब है कि अब इन स्मार्टफोन्स में MIUI का कोई भी अपडेट नहीं दिया जाएगा. कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'Mi 2/2S, Redmi Note 4G, Redmi 2, Redmi 2 Prime और Mi Note में आखिरी अपडेट के तौर पर MIUI9 मिलेगा. इस अपडेट के बाद फ्यूचर में इन स्मार्टफोन्स कोई अपडेट नहीं मिलेंगे. आपको बता दें कि मौजूदा समय में Mi Mix 2 और Mi 5 में MIUI 9 का स्टेबल बिल्ड दिया जा रहा है. कंपनी ने दावा किया है कि इस अपडेट में ऑप्टिमाइज्ड हैप्टिक फीडबैक, इंटेलिजेंट सीपीयू एक्सेलेरेशन और ऑप्टिमाइज्ड थ्रेडिंग का सपोर्ट दिया गया है. गौरतलब है कि शाओमी ने कुछ रोज पहले ही भारत में अपने दो नए सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन्स- Redmi Y1, Redmi Y1 Lite को लॉन्च किया था. क्या आप भी फंस चुके है कंपनियों के इस जाल में? फेसबुक हटा रहा आपको परेशान करने वाला ये फीचर इन फोन्स पर मिल रहा 5 हजार से भी ज्यादा का डिस्काउंट खरीद रहे है एयर प्यूरिफायर, तो ध्यान रखें ये बातें