Xiaomi जल्द ही लॉन्च करने वाला है फोल्डेबल फोन

पिछले कुछ समय में स्मार्टफोन इंडस्ट्री में फोल्डेबल डिवाइसेज ने दस्तक दी है, जो कि डिजाइन और फीचर्स के मामले में यूजर्स को काफी पसंद भी आ रहे हैं. फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ ही क्लैमशेल डिजाइन वाले फोल्डेबल फोन काफी चर्चा हैं. पिछले दिनों ही भारतीय बाजार में Motorola Razr और Samsung Galaxy Z Flip ने दस्तक दी थी. ये दोनों​ फ्लिप फोन हैं और इन्हें मोड़कर आराम से पॉकेट में रखा जा सकता है. वहीं काफी समय से चर्चा है कि जल्द ही Xiaomi भी क्लैमशेल फोल्डेबल फोन मार्केट में कदम रखने वाली है और कंपनी ने अपने फोल्डेबल फोन पर काम करना शुरू कर दिया है. अभी तक इसे लेकर काफी लीक्स भी सामने आ चुके हैं.

ZDNet Korea की रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi का फोल्डेबल इस साल के अंत तक बाजार में दस्तक दे सकता है. इसके लिए कंपनी ने Samsung डिस्प्ले सप्लाई से क्लैमशेल टाइप फ्लैक्सिबल OLED डिस्प्ले की डिमांड की है. इस डिस्प्ले का उपयोग हाल ही में लॉन्च किए गए Galaxy Z Flip में भी किया गया है. वैसे इसके अलावा कंपनी ने डिस्प्ले के लिए LG से भी डिमांड की है. हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने फोल्डेबल फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. 

लेकिन अब तक सामने रिपोर्ट्स के अनुसार Xiaomi अपने क्लैमशेल फोल्डेबल फोन का मास प्रोडक्शन इस साल की दूसरी ​छमाही से शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है. हाल ही में इस स्मार्टफोन का रेंडर सामने आया था. जिसमें मुताबिक इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरे की सुविधा दी जा सकती है. इसके अलावा Xiaomi को clamshell डिजाइन फोल्डेबल के लिए पिछले हफ्ते WIPO का अप्रूवल भी प्राप्त हो गया है. ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी के फोल्डेबल फोन के लिए यूजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बाजार में आते ही इसे Motorola Razr और Samsung Galaxy Z Flip से टक्कर मिल सकती है.

Motorola Edge+ की कीमत का हुआ खुलासा, जानें क्या है इसकी खासियत

सैमसंग लांच कर सकता है 600 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन

BSNL यूजर्स को इन प्लान के साथ मुफ्त में मिलेगी अमेजन प्राइम की सब्सक्रिप्शन

Related News