चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi आज अपना नया Xiaomi Mi 5X को लांच करेगी. Xiaomi Mi 5X पहले लांच किये गए Xiaomi Mi 5 हैंडसेट का नया वेरियंट है, जिसे आज घरेलु मार्केट में लांच किया जायेगा. इसके साथ ही Xiaomi मीयूआई 9 को भी पेश करेगी. जो एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित कंपनी का लेटेस्ट कस्टम रॉम है. यह ब्लैक, पिंक और गोल्ड रंग में उपलब्ध करवाया जायेगा. Xiaomi Mi 5X स्मार्टफोन की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपए) हो सकती है. Xiaomi Mi 5X स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिए जाने के साथ एक स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम व इस स्मार्टफोन में एक ऑप्टिकल ज़ूम फ़ीचर के अलावा डुअल-टोन एलईडी फ्लैश दिया जा सकता है. कंपनी ने खासकर इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप पर ज़ोर दिया है, जिसके बारे में आज पूरी तरह खुलासा कर दिया जायेगा. जानकारी मिली है कि इसके लांच होने से पहले ही घरेलु मार्केट में मी 5एक्स की पहली सेल के लिए पहले 24 घंटे में 200,000 से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके है. 20 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और उपलब्धता को जानिए Nubia के इन स्मार्टफोन मिल रही है भारी छूट, यहाँ से ख़रीदे कम कीमत में 16MP कैमरे के साथ Celkon CliQ स्मार्टफोन हुआ लांच Galaxy Note 8 स्मार्टफोन के बारे में सामने आयी जानकारी, इस कलर में होगा लांच Celkon ने लांच किया 16 मेगापिक्सल वाला कैमरा, कीमत और स्पेसिफिकेशन जानिए