Xiaomi Mi 6 रैम 6GB के साथ लांच हुआ !

Xiaomi Mi 6 , चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी क्सिओमी नेआखिरकार इतना लम्बा इंतज़ार करवाकर. Xiaomi Mi 6 स्मार्टफोन मार्केट में पेश कर ही दिया है, Xiaomi के Mi 6  स्मार्टफोन के दो वैरिएंट सामने आ रहे है.

64GB स्टोरेज एव 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट निकल कर सामने अये है. इन दो वैरिएंट के अलावा एक तीसरे वैरिएंट के भी सामने आने कि बात आ रही है इस वैरिएंट में सामने आ  रहा है, Mi6 सेरामिक के नाम से जाना जायेगा. Xiaomi Mi 6 सेरामिक स्मार्टफोन में कवर्ड सेरामिक बॉडी है. इसकी कीमत 28000 रुपये में मिल पायेगा.

यह स्मार्टफोन भी 6GB RAM व 128GB स्टोरेज क्षमता के साथ आता है. चीन में इस हैंडसेट को 28 अप्रैल से बाजार में उतार दिया जायेगा. क्सिओमी Mi 6  64GB  स्टोरेज वाले वैरिएंट कि कीमत 23500 रुपये लगभग,एव 128 GB स्टोरेज  वाले  वैरिएंट  की  कीमत 28000  रुपये के लगभग है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

Mi Pad3 की जानकारी

Xiaomi Mi Max 2 बुधवार को हो सकता हो लांच

सारे काम निपटा लीजिए, कल होने वाला है Mi6 लॉन्च

Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 + हो सकता है Mi 6 लॉन्च

भड़के ऋतिक तो दबे पाँव निकल गईं यामी

 

 

Related News