Xiaomi Mi 6 स्मार्टफोन का पढ़े रिव्यू

स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपना अब तक का सबसे दमदार स्मार्टफोन Mi 6 लॉन्च कर दिया है। बता दे कि कंपनी ने इसे बीजिंग में हुए एक इवेंट में पेश किया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इसमें ड्यूल बैक कैमरा सेटअप है। भारत में इस फोन को जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। 

आपको बता दे कि Xiaomi Mi 6 को मेमोरी के अनुसार तीन वेरियंट्स में लांच किया गया है। पहला मॉडल 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज, दूसरा मॉडल 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला है। इसके 64 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 2499 युआन (23,500 रुपये) और 128 जीबी वाले की कीमत 2899 युआन (27,000 रुपए) है। इसका तीसरा मॉडल Mi 6 सिरैमिक नाम से लाया गया है जिसमें चारों तरफ से कर्व्ड सिरैमिक बॉडी है और 18K गोल्ड प्लेटेड कैमरा रिम्स हैं। इसको 2,999 युआन (28,000 रुपए) की कीमत में उतारा गया है। इसके फीचर जानने के लिए पढ़े रिव्यू,

फीचर- 1.इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।  2.शाओमी के इस फोन में 2.45 GHz के क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, अड्रीनो 540 जीपीयू और AnTuTu है।  3.इसमें 5.15 इंच की फुल HD डिस्प्ले स्क्रीन लगी है।  4.इसमें चारों तरफ से 3D ग्लास फीचर और किनारे स्टेनलेस स्टील से बने हैं।  5.इसके अलावा इसमें यूएसबी टाइप-सी, फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह स्प्लैश रेजिस्टेंट है। बेहतर कैमरा और कनेक्टिविटी 6.कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है। 

7.इसमें 12 मेगापिक्सल के 2 कैमरे पीछे लगे हैं।  8.इनमें एक कैमरा वाइड ऐंगल लेंस है और दूसरा टेलिफोटो कैमरा है जिसमें 2x लॉसलेस जूम है।  9.इसमें फेज-डिटेक्शन ऑटोफोकस और फोर ऐक्सिस ऐंटी शेक फंक्शनैलिटी भी है ताकि तस्वीरें ब्लर न आएं।  10.इसमें फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इस हैंडसेट में 4G, वाई-फाई, एनएफसी, ब्लूटूथ और अन्य स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स है।  11.यह 3350 mAh की बैटरी से लैस है।

नये Google Pixel स्मार्टफोन में हो सकता है एक टेबलेट !

Google Pixel के आने वाले फ़ोन के फीचर !

Google Pixel के नये स्मार्टफोन की जानकारी लीक

 

 

Related News